मोहिन्दर अमरनाथ भारद्वाज का जन्म 24 सितम्बर, 1950 को पटियाला(पंजाब) में हुआ था.
उनके पिता भारत के प्रथम कप्तान लाला अमरनाथ हैं.
1983 के क्रिकेट विश्व कप फाइनल और सेमीफाइनल मैच में वे मैन ऑफ द मैच बने थे.
तेज़ गेंदबाजों का सामना करने में अमरनाथ माहिर थे.
69 टेस्ट मैच में उन्होंने 4378 रन बनाये हैं, जबकि 85 एकदिवसीय मैचों में 1924 रन बनाये.
उनके नाम टेस्ट मैचों में 11 शतक और 24 अर्द्धशतक हैं.
एकदिवसीय मैचों में उन्होंने दो शतक और 13 अर्द्धशतक बनाये हैं.
एकदिवसीय मैचों में 46 विकेट तथा टेस्ट मैचों में उन्होंने 32 विकेट हासिल किये हैं.
2009 में मोहिन्दर अमरनाथ डांस रियलटी शो ‘झलक दिखला जा’ में थिरकते दिखे थे.
वे दुनिया के इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जो 'हैंडलिंग द बॉल' और 'ऑब्सट्रक्टिंग द फ़ील्ड' के जरिए आउट किया गया है.
उन्हें ‘कमबैक-मैन’ इसलिए कहा जाता है क्योंकि जब उनकी टीम में वापसी होती तो वे अपने प्रदर्शन से हर किसी को हैरान कर देते.
-समय पत्रिका.
समय पत्रिका के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.
इ-मेल पर हमसे संपर्क करें : gajrola@gmail.com