10 सितम्बर 1965 को अब्दुल हमीद भारत-पाकिस्तान की जंग में शहीद हो गए थे.
बचपन से उन्हें रोमांच पसंद था इसी वजह से उन्हें कुश्ती, तैराकी आदि में दिलचस्पी थी.
हमीद यदि सेना में नहीं होते तो वे कुश्ती में नाम कमा रहे होते या फिर कुशल तैराक होते.
भारत-पाक युद्ध के दौरान हमीद ने दुश्मन के तीन टैंक तबाह किये. चौथे टैंक को निशाना बनाते हुए वे शहीद हो गए थे.
दूरदर्शन के धारावाहिक परमवीर चक्र में हवलदार अब्दुल हमीद की भूमिका नसीरुद्दीन शाह ने निभायी.
अब्दुल हमीद को महावीर चक्र और परमवीर चक्र सम्मान से नवाज़ा गया.
जन्म : 1 जुलाई, 1933 को ग़ाज़ीपुर ज़िला, उत्तर प्रदेश में हुआ था.
-समय पत्रिका.
समय पत्रिका के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.
इ-मेल पर हमसे संपर्क करें : gajrola@gmail.com