रणजी : भारतीय क्रिकेट का जादूगर

ranji-ranjit-singh-ji-cricketer-india

10 सितम्बर, 1875 को रणजीत सिंहजी का गुजरात के सदोदर में जन्म हुआ था.

आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने पहले टेस्ट में ही अपना शतक पूरा किया था.

सन 1900 में रणजी ने पांच बार दोहरा शतक लगाया और छह सैंकड़े भी लगाये थे.

रणजी आजीवन कुंवारे रहे और कहते कि क्रिकेट ही उनकी जीवन संगिनी है.

रणजीत सिंहजी की स्मृति में रणजी ट्रॉफी शुरु हुई.

72 शतक लगाये लगाये रणजी ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के करिअर में.

50 रन प्रति घण्टा की गति के औसत से वे रन बनाते थे.

मृत्यु : 2 अप्रैल, 1933 में जामनगर, गुजरात में 60 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया.

-समय पत्रिका.  

समय पत्रिका के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें. 

इ-मेल पर हमसे संपर्क करें : gajrola@gmail.com