क्रिकेटर रोबिन सिंह का जन्म 14 सितम्बर 1963 को त्रिन्दाद-टोबैगो में हुआ था.
इनका पूरा नाम रविन्द्र रामनारायण सिंह है.
1989 में 11 मार्च को रोबिन सिंह ने अपनी पहला एकदिवसीय मैच वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ खेला और सीरीज़ के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.
7 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद 1996 में रोबिन सिंह ने वापसी की तो उनकी उम्र 33 साल थी.
वे हरफनमौला खिलाड़ी रहे हैं जो बल्ले-गेंद के साथ मैदान में अपनी चुस्त फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं.
1998 में जिम्बावे के खिलाफ उन्होंने अपने कैरियर का एकमात्र मैच खेला.
रोबिन सिंह यहां पैदा नहीं हुआ लेकिन क्रिकेट उन्होंने भारत के लिए खेला.
सुरेश रैना जैसे क्रिकेटर को मैदान में लाने का श्रेय रोबिन सिंह को जाता है.
वे हांगकांग क्रिकेट टीम के भी कोच रहे.
-समय पत्रिका.
समय पत्रिका के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.
इ-मेल पर हमसे संपर्क करें : gajrola@gmail.com