अब्दुल कलाम : एक प्रेरणा

अब्दुल-कलाम-एक-प्रेरणा

एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था.

कलाम बचपन में अखबार बेचा करते थे क्योंकि पांच भाई और पांच बहनों वाले परिवार को चलाने के लिए पिता के पैसे कम पड़ जाते थे.

1962 में कलाम इसरो पहुंचे और प्रोजेक्ट डायरेक्टर रहते भारत ने पहला स्वदेशी उपग्रह प्रक्षेपण यान एसएलवी-3 बनाया.

उन्होंने अग्नि और पृथ्वी जैसी मिसाइलें भारतीय तकनीक से बनाईं.

1992 से 1999 तक कलाम रक्षा मंत्री के रक्षा सलाहकार भी रहे.

कलाम शाकाहारी थे और राष्ट्रपति रहते हुए भी साधारण जीवन जिया.

वे जमीन पर बैठकर ही अध्ययन अधिकतर करते थे.

निधन : जुलाई 27, 2015 को मेघालय में जहां पर वे आईआईएम शिलांग में एक कार्यक्रम में शामिल हुआ थे. वहां वे अपने भाषण के बीच में ही मंच पर गिर पड़े. अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

-समय पत्रिका.

समय पत्रिका के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें. 

इ-मेल पर हमसे संपर्क करें : gajrola@gmail.com