जे.पी. दत्ता : फिल्मों का अपना अंदाज़

जे-पी-दत्ता-फिल्मों-का-अपना-अंदाज़

निर्माता-निर्देशक जे.पी. दत्ता का जन्म 3 अक्टूबर 1949 को मुम्बई में हुआ था.

उनका पूरा नाम ज्योति प्रकाश दत्ता है.

उनके पिता ओपी दत्ता अपने ज़माने के निर्माता-निर्देशक और संवाद लेखक थे.

1985 में फ़िल्म 'ग़ुलामी' से उन्होंने अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत की.

1997 में बनी फिल्म 'बॉर्डर' ने भारतीय सिनेमा के इतिहास को बदल कर रख दिया था.

प्रमुख फ़िल्में :
  • उमराव जान (2006)
  • एल ओ सी कारगिल (2003)
  • रिफ्युज़ी (2000)
  • बॉर्डर (1997)
  • क्षत्रिय (1993)
  • बंटवारा (1989)
  • हथियार (1989)
  • यतीम (1998)
  • ग़ुलामी (1985)

सम्मान :
  • फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार
  • ज़ी सिने अवार्ड
  • स्टार स्क्रीन अवार्ड
  • नर्गिस दत्त अवार्ड.

-समय पत्रिका.  

समय पत्रिका के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें. 

इ-मेल पर हमसे संपर्क करें : gajrola@gmail.com