रामचन्द्र शुक्ल का जन्म 4 अक्टूबर, 1884 को उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में हुआ था.
उनके पिता उन्हें अंग्रेज़ी और उर्दू पढ़ने को कहते थे, लेकिन शुक्ल हिंदी भी पढ़ते रहे.
रामचन्द्र शुक्ल मिर्ज़ापुर के मिशन स्कूल में चित्रकला के अध्यापक भी रहे.
'नागरी प्रचारिणी पत्रिका' का सम्पादन भी उन्होंने कुछ दिनों तक किया.
शुक्ल ने मनोविज्ञान, इतिहास आदि लेखों एवं पत्रिकाओं के भी अनुवाद किये.
कृतियां : हिंदी साहित्य का इतिहास, रस मीमांसा, चिंतामणि, हिंदी शब्द सागर आदि.
मृत्यु : सन 1941 में हृदय रुकने से मृत्यु हो गई.
-समय पत्रिका.
समय पत्रिका के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.
इ-मेल पर हमसे संपर्क करें : gajrola@gmail.com