![]() |
अनुराधा पौडवाल की आवाज़ ऐसी है कि उसे बार-बार सुनने का मन करता है... |
अपने सुरों से संगीत को नए आयाम देने वाली अनुराधा पौडवाल का जन्म 27 अक्टूबर 1952 में कर्नाटक में हुआ था.
1973 में फिल्म 'अभिमान' से की पौडवाल ने अपने फ़िल्मी सफ़र की.
5 फिल्मफेयर अवार्ड मिले जबकि उन्हें 15 बार नामित किया गया.
1987 में टी-सीरीज से जुड़ने के बाद उन्होंने नए शिखर हासिल किये.
अनुराधा पौडवाल ने टी-सीरीज कम्पनी के लिए अनेक भजन गाये.
उन्होंने 1500 से अधिक हिंदी तथा कई भाषाओं में गीत गाये.
मशहूर गीत :
- नज़र के सामने..
- धक-धक करने लगा..
- चाहा है तुझको..
- दिल है कि मानता नहीं..
- एक मुलाकात जरूरी है सनम..
- बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम..
साथ में पढ़ें : जे.पी. दत्ता : फिल्मों का अपना अंदाज़
-समय पत्रिका.
समय पत्रिका के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.
इ-मेल पर हमसे संपर्क करें : gajrola@gmail.com