![]() |
गणेश शंकर विद्यार्थी एक क्रांतिकारी पत्रकार थे.. |
अंग्रेज़ हुकूमत के खिलाफ गणेश शंकर विद्यार्थी की कलम खूब चली जिससे उस समय नौजवानों को उनसे प्रेरणा मिली.
वे अपने नाम के आगे विद्यार्थी इसलिए जोड़ते थे क्योंकि उनका मानना था कि मनुष्य जिंदगी भर सीखता रहता है.
करेंसी कार्यालय में 30 रुपये मासिक वेतन पर नौकरी की.
कानपुर से समाचार-पत्र 'प्रताप' निकाला जिसमें लेखों की वजह से वे कई बार जेल भी गए.
भगत सिंह, अशफाक उल्ला खां जैसे क्रन्तिकारियों के संपर्क में भी रहे गणेश शंकर.
जन्म : 26 अक्टूबर 1890 को इलाहाबाद जिले में हुआ था.
निधन : कानपुर में दंगे के दौरान 25 मार्च 1931 को गणेश शंकर की मृत्यु हुई.
साथ में पढ़ें : भगत सिंह : मेरा रंग दे बसन्ती चोला
-समय पत्रिका.
समय पत्रिका के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.
इ-मेल पर हमसे संपर्क करें : gajrola@gmail.com