विनोद मेहरा : खूबसूरत मुस्कान वाला अभिनेता

विनोद-मेहरा-खूबसूरत-मुस्कान-वाला-अभिनेता
विनोद मेहरा अपनी खूबसूरत मुस्कान की लिए भी जाने जाते थे..

1958 में विनोद मेहरा ने फिल्म 'रागनी' से बाल कलाकार के रूप में अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत की.

1965 के फिल्मफेयर द्वारा आयोजित एक टैलेंट हंट में वे राजेश खन्ना से फाइनल में हार गए थे.

1972 में आई 'अनुराग' ने विनोद मेहरा को कामयाबी की बुलदियों तक पहुंचा दिया.

विनोद मेहरा ने तीन विवाह किये.

उनकी दूसरी पत्नि ने बाद में मशहूर निर्माता-निर्देशक जे.पी. दत्ता से शादी कर ली.

यादगार फ़िल्में :
  • नागिन
  • जानी दुश्मन
  • एक ही रास्ता
  • अमर दीप

1980 के दशक में उनके द्वारा बनाई फिल्म 'गुरुदेव' उनकी मृत्यु में बाद 1993 में रिलीज की गयी.

जन्म : विनोद मेहरा का जन्म अमृतसर में 13 फरवरी 1945 को हुआ था.

निधन : उनकी मृत्यु 30 अक्टूबर 1990 में 45 वर्ष की उम्र में हृदय गति रुकने से मुंबई में हुई.

-समय पत्रिका.  

साथ में पढ़ें : संगीत की अनुराधा

समय पत्रिका के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें. 

इ-मेल पर हमसे संपर्क करें : gajrola@gmail.com