पल-पल खोजा
दर-दर ढूंढा
थक कर मैं हारा
मेरा साईं नाथ नहीं आया.
तू गोविंद मेरा, तू मेरा साईं
तू माता-पिता,
तू मेरा भाई, दूसरा न कोई
मेरा साईं नाथ नहीं आया.
![]() |
ईश्वर तुम्हें खोज रहा हूं. आप कहां हो? एक बार आपके दर्शन की आस है. |
तेरी प्रतीक्षा में
कब से हैं खड़े तेरे दर्शन को
पर तूने दर्शन न दिया
मेरा साईं नाथ नहीं आया.
माफ़ कर मुझको
साथ न छोड़ मेरा
मुझे क्यों तरसाया
मेरा साईं नाथ नहीं आया.
-असित समदर.
समय पत्रिका के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...