साल का पहला महीना किताबों के लिए शानदार रहा. इस दौरान दिल्ली में विश्व पुस्तक मेला हुआ जिसमें किताबों की भरमार रही. युवाओं की किताबों के प्रति बढ़ती रूचि से पता चलता है कि बाज़ार अच्छे भविष्य की ओर जा रहा है. माना ज़माना डिजिटल किताबों का है मगर जो सुकून कागज़ के पन्नों में है उसकी बात अलग है.
इस बार समय पत्रिका में स्वानंद किरकिरे की कविताओं की पहली किताब ‘आपकमाई’ की समीक्षा की है. सुनेत्रा चौधरी की पुस्तक ’सलाखों के पीछे’ में आप देश के मशहूर कैदियों के बारे में पढ़ेंगे. माइक ग्रीन की किताब ‘लीडरशिप के 52 सूत्र’ में प्रेरणादायक बातों का खज़ाना है. वहीं समय पत्रिका ने उन खास किताबों को आपके लिए चुना है जिन्हें पढ़कर आप सेहत के लिए जागरूक हो सकते हैं. डॉ. अबरार मुल्तानी, शार्मेन डिसूजा सरीखे विशेषज्ञों की पुस्तकों के विषय में अहम जानकारी दी गयी है.
साथ में नयी और रोचक किताबों का ज़िक्र.
समय पत्रिका का फरवरी अंक.
1. कविताएं जो आपकी बोली बोलती हैं.
2. ‘सलाखों के पीछे’ की असली ज़िंदगी को महसूस कराने वाली किताब.
3. किताब का हर सूत्र कीमती है.
4. बंधन तोड़ने की बात नहीं, बल्कि दिल की बात.
5. सेहतमंद रहने के लिए ये ख़ास किताबें जरुर पढ़ें.
साथ में नयी किताबों का ज़िक्र.
समय पत्रिका को ऑनलाइन पढ़ने या फ्री में डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें : http://www.readwhere.com/read/1538618#page/1/1
Website of kitab blog : kitab.samaypatrika.com
समय पत्रिका के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...