समय पत्रिका का मार्च 2018 अंक पढ़ें

समय पत्रिका का मार्च अंक ऑनलाइन पढ़ें या फ्री में पीडीएफ डाउनलोड करें..
samay-patrika-march-issue
समय पत्रिका का मार्च अंक.

किताबें ज़िन्दगी की कहानियाँ हैं. हर कहानी का अपना वजूद है, और इसी से ज़िन्दगी की गाड़ी आगे बढ़ती है. समय पत्रिका के इस अंक में आपको दीपक रमोला की ज़िन्दगी की चाश्नी में घुली कविताओं से रूबरू करा रहे हैं. उनकी पुस्तक के आवरण पर आप मोहित हुए बिना नहीं रह सकते. पॉल ब्रन्टन की पुस्तक ‘गुप्त भारत की खोज’ हमें ऐसी आध्यात्मिक और रोमांचक यात्रा पर ले जाती है जहां एक विदेशी पवित्र भारत की खोज में निकला हुआ है.

रहस्य और रोमांच से भरी कहानी ’महाभारत का रहस्य’ की समीक्षा और नयी कहानियों की किताब ’कॉल सेंटर’ की चर्चा. विनोद दूबे की ’इंडियापा’ हमें बनारस के घाटों से विदेश की सैर कराएगी. इसकी ख़ासियत यह है कि यहाँ आप खुद को किताब से जुड़ता हुआ महसूस करेंगे. मृणाल पाण्डेय की पुस्तक ’सहेला रे’ हमें ले जाएगी संगीत की अनूठी यात्रा पर जहाँ की अनकही दस्तानों को पढ़ने का अवसर मिलेगा.

साथ में नयी और रोचक किताबों का ज़िक्र.

समय पत्रिका का मार्च अंक.

1. महाभारत का रहस्य : रहस्य और रोमांच के शौकीनों के लिए शानदार किताब.
2. इतना तो मैं समझ गया हूँ : शब्दों को ज़िन्दगी देने वाली कविताएं.
3. सहेला रे : संगीत की अनूठी यात्रा पर ले जाने वाला खूबसूरत उपन्यास.
4. 'गुप्त भारत की खोज' में आध्यात्मिक और रोमांचक यात्रा.
5. कॉल सेंटर : नये रंगों की नयी कहानियां.
6. खास किताबें जिनका अंदाज़ अलग है.

साथ में नयी किताबों का ज़िक्र.

समय पत्रिका को ऑनलाइन पढ़ने या फ्री में डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें : http://www.readwhere.com/read/1570963#page/1/1

Website of kitab blog : kitab.samaypatrika.com


समय पत्रिका  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...