समय पत्रिका का जून अंक पढ़ें या फ्री डाउनलोड करें

samaypatrika-online-magazine-on-books
समय पत्रिका का जून 2018 अंक ऑनलाइन पढ़ें या फ्री में पीडीएफ डाउनलोड करें..
साल कैसे गुज़र गया, क़िताबों में पता नहीं चला. समय पत्रिका को जब हमने पिछले साल शुरू किया था तो उम्मीद नहीं थी कि इतना प्यार मिलेगा. हमारे पास तब भी ‘डेढ़ टीम’ थी, और आज भी कुछ नहीं बदला. हमें ख़ुशी है हमने पाठकों को किताबों की बेहतर जानकारी उपलब्ध करायी है. देखा जाए तो समय पत्रिका हिंदी की एकमात्र मैगज़ीन है जिसमें नयी क़िताबों की इतनी जानकारी दी जा रही है.

इस अंक में हमने साल की ख़ास क़िताबों का ज़िक्र किया है. साथ में उनके अंश भी पाठकों के लिए उपलब्ध कराए हैं ताकि किताब को और करीब से जाना जा सके.

पुस्तकों को कोई रैंकिंग नहीं दी गयी. हमारे लिए हर किताब उतनी ही ख़ास है. हर लेखक ख़ास है.

उम्मीद है, यह अंक आपको पसंद आएगा.

समय पत्रिका को ऑनलाइन पढ़ने या फ्री में डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें : https://www.readwhere.com/read/r/1693094#page/1/1

Website of kitab blog : kitab.samaypatrika.com