![]() |
‘अख़्तरी : सोज़ और साज़ का अफ़साना’ का लोकार्पण हुआ. |
इस दौरान यतीन्द्र मिश्र ने किताब के बारे में अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर किताब पर हुई परिचर्चा में वाणी प्रकाशन के प्रबन्ध निदेशक अरुण माहेश्वरी, प्रबन्ध निदेशक अदिति माहेश्वरी-गोयल, शास्त्रीय गायिका विद्या शाह, कला विशेषज्ञ अलका पाण्डेय, वाणी त्रिपाठी टिक्कू, पूर्व राज्यसभा सदस्य व लेखक पवन के. वर्मा आदि मौजूद रहे।
साथ में पढ़ें : 'सुरों का चेहरा शब्दों में उतारना आसान नहीं' – यतीन्द्र मिश्र
~समय पत्रिका.