![]() |
अनुराधा बेनीवाल की पुस्तक 'आजादी मेरा ब्रांड' बहुत चर्चित है. |
अनुराधा बेनीवाल की पुस्तक 'आजादी मेरा ब्रांड' बहुत चर्चित है। यह एक दस्तावेज़ की तरह है।
नौ दिन तक चलने वाले पुस्तक मेले में राजमकल प्रकाशन की कई पुस्तकों का लोकार्पण किया जायेगा। इस दौरान लेखिका तसलीमा नसरीन के बहुचर्चित उपन्यास ‘लज्जा’ की उत्तरकथा ‘बेशरम’ का लोकार्पण भी होगा। वहीं बुकर पुरस्कार से सम्मानित लेखिका अरूंधति रॉय के उपन्यास 'द मिनिस्ट्री ऑफ अटमोस्ट हैप्पीनेस' के हिंदी और उर्दू अनुवाद भी उपलब्ध होंगे।
पुस्तक मेले में राजकमल प्रकाशन के स्टॉल पर खास किताबों में दलित साहित्य– जयप्रकाश कर्दम का उपन्यास ‘उत्कोच’, क्रिस्टॉफ़ जेफ्रलो की लिखी जीवनी ‘भीमराव आंबेडकर’, बद्री नारायण की किताब ‘कांशीराम: बहुजनों के नायक’ उपलब्ध होंगी।