![]() |
कुलदीप की किताब 'आई लव यू' का तीसरा संस्करण जल्द आने वाला है. |
विश्व पुस्तक मेले में जानी मानी कवियत्री डॉ. सरिता शर्मा, कवि चिराग जैन ने उनकी किताब को सराहा है। तीन महीने पहले रिलीज हुई इस किताब के दो संस्करण आ चुके हैं जबकि तीसरा संस्करण जल्द ही आने वाला है। कुलदीप नई वाली हिन्दी के लेखकों में शुमार हैं। किताब 'आई लव यू' के लिए उन्हें देश के 100 इंस्पायरिंग आथर्स की लिस्ट में शामिल किया जा चुका है। उन्हें बीते महीने कोलकाता की संस्था 'इंडियन आवाज' की तरफ से इंस्पायरिंग ऑथर्स ऑफ इंडिया अवॉर्ड प्रदान किया गया था। रेड ग्रैब बुक पब्लिकेशन, इलाहाबाद द्वारा प्रकाशित इस किताब की अच्छी खासी प्रतियां बिक चुकी हैं। ऑनलाइन शॉपिंग साइट 'अमेजन' और 'मार्क माई बुक' ने किताब को बेस्ट सेलर घोषित किया है।
कुलदीप राघव को पहले शिवकुमार गोयल पत्रकारिता पुरस्कार और मदन मोहन मालवीय पत्रकारिता पुरस्कार मिल चुका है। 'आई लव यू' लिखने से पहले वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर एक किताब ‘नरेंद्र मोदी: एक शोध’ लिख चुके हैं।
'आई लव यू' को यहां क्लिक कर प्राप्त करें >>
अपनी किताब 'आई लव यू' के बारे में कुलदीप ने बताया कि यह एक ऐसे प्रेमी युगल की कहानी है जिन्हें अपने प्यार के अंजाम का कुछ पता नहीं है लेकिन वो दोनों शिद्दत से एक-दूसरे से प्यार करते हैं। 30 साल की स्नेहा और 26 साल के ईशान को एक ऑफिस इवेंट के दौरान प्यार हो जाता है। स्नेहा की बेबाकी और साफ दिल ईशान को उसका दीवाना बना देता है, लेकिन कहानी में ट्विस्ट ये है कि स्नेहा एक तलाकशुदा महिला है और उनकी एक बेटी भी है। ईशान ये सब जानते हुए स्नेहा को दिलोजान से ज्यादा प्यार करता है। दोनों अपने रिश्ते को बिना किसी नाम के ऐसे ही खुशी से बिताना चाहते हैं। लेकिन ईशान के घरवाले चाहते हैं कि उसे अब शादी करके घर बसा लेना चाहिए। प्यार, परिवार और दोस्ती के बीच ईशान और स्नेहा की जिंदगी कैसे बदलेगी इसी की कहानी 'आई लव यू' है।