![]() |
इस श्रृंखला की दूसरी कड़ी में संवाद करेंगे आलोचक गोपेश्वर सिंह और बजरंग तिवारी. |
इस श्रृंखला की दूसरी कड़ी 4 अप्रैल को आयोजित की जायेगी। ‘आलोचना के परिसर : साहित्य का रचनात्मक प्रतिपक्ष’ विषय पर संवाद करेंगे वरिष्ठ आलोचक गोपेश्वर और सुपरिचित आलोचक बजरंग बिहारी तिवारी। कार्यक्रम वाणी प्रकाशन के कार्यालय स्थित, डॉ. प्रेमचंद ‘महेश’ सभागार में शाम 5:00 बजे आयोजित होगा।
इसका सीधा प्रसारण (फेसबुक लाइव) वाणी प्रकाशन के आधिकारिक पेज से किया जायेगा।
वरिष्ठ आलोचक गोपेश्वर सिंह की पुस्तक 'आलोचना के परिसर' हिन्दी आलोचना में आए नये बदलाव का प्रमाण है। हिन्दी आलोचना में कला और समाज को अलग-अलग देखने की शिविरबद्ध परिपाटियों से यह पुस्तक मुक्त करती है और आलोचना-दृष्टि में कला एवं समाज का सहमेल खोजती है।
गोपेश्वर सिंह रचना और आलोचना के किसी एक परिसर के हिमायती नहीं हैं। उनका कहना है कि रचना जीवन के वैविध्य, विस्तार और गहराई की अमूर्तता को मूर्त रूप देने की सृजनात्मक मानवीय कोशिश है। दुनिया के साहित्य में इसी कारण वैविध्य एवं विस्तार है। हर बड़ा रचनाकार पिछले रचनाकार के रचना-परिसर का विस्तार करता है। इसी के साथ वह नया परिसर भी उद्घाटित करने की कोशिश करता है।
दरियागंज की किताबी शाम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित>>