![]() |
‘ज्ञानवृत्ति’ के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 1 जुलाई 2019 है. |
दरअसल लंबे समय से हिंदी में यह बहस जारी है कि अपनी भाषा में शोध को कैसे बढ़ावा दिया जाए। इस बहस को अंजाम तक पहुंचाने के लिए और हिंदी में विभिन्न विषयों पर मौलिक लेखन के लिए 'ज्ञानवृत्ति' देशभर के शोधार्थियों को आमंत्रित करता है। इसके अंतर्गत हिंदी में मौलिक लेखन करनेवालों को आमंत्रित किया जाता है। शोधार्थियों से अपेक्षा है कि वो संबंधित विषय पर हजार शब्दों में एक सिनॉप्सिस भेजें। इस पर सम्मानित निर्णायक मंडल, मंथन कर विषय और शोधार्थी का चयन करेंगे। चयनित विषय पर शोधार्थी को कम से कम छ: महीने और अधिकतम नौ महीने के लिए दैनिक जागरण 'ज्ञानवृत्ति' दी जाती है। पिछले साल तीन शोधार्थियों को ज्ञानवृत्ति के तहत चुना गया था। आवेदन की अंतिम तिथि 1 जुलाई 2019 है और आवेदक की उम्र 01 जनवरी 2019 को 25 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
हिंदी को बढ़ावा देने और मजबूत करने के लिए दैनिक जागरण की मुहिम ‘हिंदी हैं हम के’ तहत ज्ञानवृत्ति के अंतर्गत शोधार्थियों को मिलेगा 75,000 रुपए प्रतिमाह.
दैनिक जागरण 'ज्ञानवृत्ति' निर्णायक मंडल सदस्यों में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के प्रो. एस. एन. चौधरी, दूसरे सदस्य डॉ. दरवेश गोपाल, प्रोफेसर राजनीति विज्ञान, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय। इसके अलावा चयन समिति में दैनिक जागरण संपादक मंडल भी मौजूद रहेगा। दैनिक जागरण ज्ञानवृत्ति में आवेदन करने के लिए और अपने शोध की रूपरेखा प्रस्तुत करने के लिए कृपया https://jagranhindi.in/ पर लॉग इन करें। दैनिक जागरण ज्ञानवृत्ति के नियम और शर्तें भी इस बेवसाइट पर हैं।
प्रथम दैनिक जागरण ज्ञानवृत्ति के तीन विजेता रहे जिनमें इलाहाबाद की दीप्ति सामंत रे, लखनऊ की नाइश हसन और बलिया के निर्मल कुमार पाण्डेय ।