![]() |
यह कार्यक्रम महात्मा गाँधी के शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित किया जा रहा है. |
इसमें लेखिका रख़्शंदा जलील, प्रख्यात समाजशास्त्री अभय कुमार दुबे, केकी दारूवाला और वाणी प्रकाशन ग्रुप की निदेशक अदिति माहेश्वरी-गोयल परिचर्चा करेंगी। इस दौरान ग्राफ़िक नॉविलिस्ट जाह्नवी प्रसाद की नयी कृति 'युवा गाँधी की कहानियाँ' पर कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा।